अगर आप भी उत्तराखंड की शांत पहाड़ियों में रहते है और खुद का पहाड़ों में बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो मै आपको पहाड़ों में बिज़नेस शुरू करने के 25 आईडिया के बारे में बताऊंगा जिससे आप लाखो रुपये कमा सकते है. वैसे तो पहाड़ों पर ज़िन्दगी गुजारना बहुत कठिन होता है कम सुविधा होने के कारण यहाँ पर लोगों को खाने, पानी, भूस्खलन, बाढ़ आदि चीज़ों का सामना करना पड़ता है.

Table of Contents
उत्तराखंड में बिज़नेस शुरू करने के 25 बेहतरीन आईडिया | पहाड़ों में बिज़नेस करने के बेहतरीन आईडिया
1) मुर्गी पालन का बिज़नेस
लॉकडाउन लगने के बाद उत्तराखंड में बहुत सारे लोग अपने घर यानि पहाड़ों की ओर रवाना हो गए ऐसे में बहुत सारे लोगों ने मुर्गी पालन फॉर्म खोला जिसमें अभी वो महीने का लाखों रुपये कमा रहे है अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप अपने ब्लॉक से फ्री में मुर्गियों (चूजे) को ला कर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसमें आप मुर्गियों तथा अंडो को बेचकर पैसा कमा सकते हैं यह पहाड़ों में बिज़नेस करने का बेहतरीन आईडिया है.
2) होमस्टे बिज़नेस
सभी को पता हैं कि उत्तराखंड एक खूबसूरत जगह हैं जहाँ पर लोग भारत से ही नहीं वल्कि विदेशों से भी घूमने आते हैं. होमस्टे को हम गेस्ट हाउस भी कहते हैं जिसमें आप उत्तराखंड घूमने आए लोगों के लिए अपने घर में ठहरने कि व्यवस्था कर सकते हैं ओर उनसे उतना दिन का रूम का किराया, खाना तथा अन्य चीज़ो से आप अपना बिज़नेस चला सकते हैं जिसमें आप होमस्टे कि सरकारी योजना से अपना गेस्ट हाउस खोल सकते हैं जिसमें आपको लोन लेने पर 1.5 लाख की सब्सिडी सरकार प्रदान करती हैं.
3) जड़ी-बूटियों और फलों का बिज़नेस
अगर आप बचपन से पहाड़ों में रहते है तो आपको यह जरूर पता होगा कि दवाई बनाने में जड़ी-बूटियों का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है जिसमें प्रमुख – तेजपत्ता, तुलसी, चाय, एलोवेरा, यारसागम्बू, अदरक, लहसुन, प्याज, अदरक, जंबू, गंदरायण और कुटकी है जिसकी कीमत बाजार में बहुत ज्यादा है
इसके अलावा फलों में – मौसंबी, सेब, आड़ू, अनार, पपीता, सेब, अमरुद, नाशपाती आदि है जहाँ से लोग इसे बेचने के लिए हल्द्वानी, तथा देहरादून मैदानी इलाके में बेचने के लिए लाते है आप अपने खेतो में आर्गेनिक ताज़ी फल और सब्जियों को मार्केट में बेच सकते है. पहाड़ों में जड़ी बूटियाँ बहुत सारी होती है जिससे आप आसानी से पहाड़ों में बिज़नेस खोल सकते है.
4) केक और बेकरी का बिज़नेस
अपने देखा होगा कि 2-3 सालों पहले कोई भी अपने जन्मदिन, सालगिरह या किसी भी प्रकार के की पार्टी के लिए केक का इस्तेमाल नहीं करते थे लेकिन जैसे-जैसे जमाना बदलता गया अब हर घर में बर्थडे या पार्टी के लिए केक जरूर मगाया जाता है आप केक या बेकरी का बिज़नेस 2-3 लाख में कर सकते है जिसमें आपको मशीन और केक बनाने वालों की जरुरत पड़ेगी.
जिसे आप अपने घर से ये काम कर सकते है ऑनलाइन, टेम्पलेट, बैनर छपवाकर आप अपने बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है जिसमें आप बहुत काम लगत पर ज्यादा पैसा कमा सकते है.
5) जूस का बिज़नेस
उत्तराखंड में बहुत प्रकार के फल होते है आप किसी ऐसी जगह पर जूस की दुकान खोलकर अपने बिज़नेस को बढ़ावा दे सकते है जहाँ पर टूरिस्ट या लोगो की संख्या ज्यादा हो एक अलग प्रकार के फल का जूस बेचकर आप लाखो रुपये कमा सकते है जैसे – खुमानी, नाशपाती, सेब, नारंगी, माल्टा, तरबूज़, मौसंबी, आड़ू, अमरुद, नाशपाती आदि.
6) अगरबत्ती और मोमबत्ती का बिज़नेस
उत्तराखंड देवभूमि होने के कारण यहाँ पर मंदिरो में पूजा होते रहती है और यहाँ पर चार धाम होने के कारण देश-विदेशों से भी लोग मंदिर आते है जहाँ पर आप घर पर अगरबत्ती, मोमबत्ती, दीया, धूपबत्ती के अलावा पूजा का सारा सामान बनाकर अपना एक बिज़नेस शुरू कर सकते है.
7) ब्लॉगर या youtuber बनकर
आप सभी लोगों को पता है आजकल ब्लॉग या youtube कितना पॉपुलर हो गया है यूट्यूब पर खुद का चैनल खोलकर पैसा कमा सकते है आप पहाड़ों की हसीन वादियों को यूट्यूब में अपलोड कर adsense से लाखों रुपये कमा सकते है तथा नई जगह जाकर आप लोगों को उस जगह के बारे में बता सकते है बहुत सारे लोग यूट्यूब से लाखों रुपये कमा रहे है जिसके लिए आपको एक high quality कैमरे या मोबाइल की जरुरत होती है.
8) मछली पालन का बिज़नेस
उत्तराखंड में ज्यादातर लोग अपने रोजी-रोटी के लिए कृषि पर निर्भर रहते है लेकिन मत्सय पालन भी बहुत समय पहले से किया जा रहा है जिसमें आप नदी से विभिन्न प्रकार की मछलियों को पकड़कर उनको पाल सकते है तथा उसे बेच भी सकते है यह एक अच्छा आईडिया है.
9) मशरूम फार्म बिज़नेस
आपको पता ही होगा कि मशरूम एक बहुत ही महंगी सब्जी है जिसका टेस्ट बहुत ही अलग और स्वादिष्ट होता है गढ़वाल के कुछ हिस्सों में मशरूम का फार्म खोलकर लोग लाखों रुपये कमा सकते है जिसमें आपको ना ही खुदाई और ना ही ज्यादा मेहनत की जरुरत पड़ती है.
10) फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का बिज़नेस
अगर आपको थोड़ी बहुत फोटोग्राफी आती है तो आप शादी-विवाह में फोटोग्राफर और वीडियो बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है अपने देखो होगा की यहाँ पर बहुत सारे लोग शादी के समय बाहर से लोगों को बुलाकर वीडियोग्राफी का काम करवाते है आप इसके लिए कुछ दिनों का कोर्स भी कर सकते है जिससे आपको बहुत ज्यादा फायदा होगा.
11) नर्सरी खोलकर लाखों कमाए
अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहते हो जहाँ पर आपकी बंजर जमीन है और पानी की कोई कमी नहीं है तो आप बहुत से पेड़-पौधों की नर्सरी खोल सकते हो इसमें हर साल लाखों के हिसाब से पेड़-पौधों और फूलों को बेच सकते हो.
12) कम्बल रजाई और गद्दे का बिज़नेस
उत्तराखंड एक पहाड़ी इलाका होने के कारण यहाँ पर ज्यादातर महीने ठण्ड रहती है जहाँ पर लोगों को बहुत ज्यादा गरम कपड़ो की जरुरत होती है मसूरी और नैनीताल जैसी जगह पर लोग बहार से आकर गरम कपडे खरीदते है अगर आप कपडे का काम जानते है तो आप गरम कपड़ो का बिज़नेस शुरू कर सकते है.
13) दूध की डेरी का बिज़नेस
आपको पता ही की उत्तराखंड के गावों में हर घर में गाय या भैंस आपको जरूर मिलेगी जिससे वह रोज ताज़ा दूध का इस्तेमाल पीने, दही, घी और मंदिरों में चढ़ाने के लिए करते है अगर आपके पास एक कमरा है जहाँ पर आप गाय या भैंस को बांध सके और दूध की डेरी खोलकर आप बहुत मुनाफा कमा सकते है बस आपको इनकी देखभाल के लिए कुछ लोगों की जरुरत पड़ेगी जैसे चारा, दूध निकालने, पानी पिलाने, चराने आदि चीज़ो के लिए.
14 ) रेस्टोरेंट खोलकर पहाड़ों में बिज़नेस करे
किसी भी मौसम में उत्तराखंड में हर प्रकार के लोगों का आना जाना रहता है ज्यादातर लोग घूमने के लिए आते है किसी ऐसी जगह पर आप पहाड़ी खाने का रेस्टोरेंट या फ़ास्ट फ़ूड सेण्टर खोल सकते है जहाँ पर टूरिस्ट ज्यादा आते हो क्योकि उत्तराखंड से बाहर के लोगों को पहाड़ी खाना बहुत पसंद होता है.
15) ट्रांसपोर्ट बिज़नेस
बहुत समय से उत्तराखंड में ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस में वृद्धि होती जा रही है इसका कारण है लोग मैदानी इलाके से पहाड़ों में तथा पहाड़ों में मैदानी इलाके में आते जाते रहते है टूरिस्ट को घूमाने के लिए भी आप शुरुवात में एक गाड़ी से पहाड़ों में बिज़नेस शुरू कर सकते है.
पहाड़ों में बिज़नेस शुरू करने के बारे में 15 आईडिया दिए गए है जिससे आप अपनाकर अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर सकते है जिसके लिए आप बैंक से लोन भी लेकर शुरू कर सकते है.